गरीबों की मदद के लिए लोनी तहसील में कंट्रोल रुम स्थापित
सुबह आठ से रात 10 बजे तक खुलेगा कंट्रोल रुम
गरीब परिवार को भोजन की निशुल्क होम डिलीवरी की जाऐगी
सुबोध गुप्ता
गाजियाबाद/लोनी। लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र का कोई गरीब व असहाय भूखा न रहे प्रशासन ने उसे त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए तहसील में कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया है। कंट्रोल रुम दो पारियों में काम करेगा। जिनके मोबाइल नबंर भी जारी कर दिए गए हैं। कॉल मिलने कुछ ही देर में उसके घर भोजन पहुंच जाऐगा।
एसडीएम खालिद अंजुम खान ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों, असंगठित क्षेत्र के पात्र मजदूरों एवं अन्य आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को भरण-पोषण के लिए 01 अप्रैल से 20 किलो गेंहू व 15 किलो चावल निशुल्क वितरित किया जाएगा। जिनकी सूची बनाई जा रही है। सूची के बाद उनकी पात्रता की भी जांच कराई जाएगी। एसडीएम ने बताया कि गरीब व असहाय परिवारों को त्वरत सहायता पहुंचाने के लिए तहसील में कंट्रोल रुम बना दिया गया है। कंट्रोल रुम दो पालियों में काम करेगा। पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक राजस्व निरीक्षक राजीव त्यागी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, लेखपाल किरणपाल, आशुतोष एवं ललित कुमार तैनात रहेंगे। जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक राजस्व निरीक्षक संजय कुमार, सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर रामचंद्र, लेखपाल राहुल, रामसिंह विरदी, सुजीत कुमार एवं प्रमोद उपाध्याय तैनात रहेंगे।
अगर क्षेत्र के किसी गरीब परिवार के घर में खाना नही है और वह प्रशासन से सहायता मांगता है तो कंट्रोल में सुबह आठ से दो बजे तक राजीव त्यागी के मोबाइल नम्बर 7500187014 पर तथा दूसरी पारी दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक संजय कुमार के मोबाइल नम्बर 7011810416 पर कॉल करें। तत्काल उसकी कॉल रजिस्टर्ड की जाऐगी और कुछ ही देर में उसके घर तैयार भोजन का पैकेट पहुंचाया जाऐगा। भोजन पहुंचाने के लिए नगर पालिका के चार कर्मी बाइक लेकर सुबह आठ से रात 10 बजे तक कंट्रोल रुम में तैनात रहेंगे।
एसडीएम ने बताया कि कंट्रोल रुम गुरुवार शाम छह बजे से शुरु हो गया है। उन्होने अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहें। प्रशासन उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार है। वह किसी तरह से अपने आपको असहाय न समझे ।
गुरुवार, 26 मार्च 2020
गरीब परिवार को घर पर ही भोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली इकबाल अंसारी रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.