रविवार, 15 मार्च 2020

एनआईटी विधायक ने सुरक्षा लौटाई

राणा ओबराय

फरीदाबाद विधायक ने सरकार को गनमैन लौटाया, मुख्यमंत्री खटटर को अनुसरण करते हुए हारे हुए मंत्री, विधायको से भी गनमैन लेने चाहिए वापिस

चण्डीगढ़। फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से मिली सुरक्षा के रूप में पुलिसकर्मी को वापिस भेज दिया है नीरज शर्मा ने एक उदाहरण पेश करते हुए कहा एक विधायक को दो गनमैन मिलते हैं जिसका मासिक खर्चा ₹ एक लाख बैठता है। यदि हम प्रदेश और देश की का पैसा बचाना चाहते हैं तो हमें इन आडम्बरों की जरूरत नहीं हैं। जहां आजकल सुरक्षाकर्मी स्टेटस सिंबल माने जाते हैं और लोग पुलिस का गनमैन लेने के लिए ऊपर से नीचे तक जोर लगा देते हैं। वही नीरज शर्मा ने अपना सुरक्षाकर्मी सरकार को वापस लौटा कर खट्टर सरकार के सामने मिसाल खड़ी कर दी है। यदि खट्टर सरकार फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा का अनुसरण करें तो उसे तुरंत प्रभाव से हारे हुए मंत्री व विधायक और अन्य जो सरकार का गनमैन लिए हुए हैं। उनसे तुरंत गनमैन उनसे वापस लिया जाए। जिससे प्रदेश सरकार को महीने के लाखों रुपए बचेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर का कद भी बढ़ेगा। सच तो यह हैं इससे पीएम मोदी का सपना भी पूरा होगा। क्योंकि मोदी ने लाल बत्ती खत्म करके खास को आम बना दिया था। अब देखना यह है कि हरियाणा सरकार क्या फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा का अनुसरण करते हुए गैर जरूरतमंद नेताओं से सुरक्षाकर्मी वापस लेगी। वैसे तो जो स्वच्छ छवि वाले विधायक है उनको भी सुरक्षाकर्मी वापस कर देना चाहिए क्योंकि सुरक्षाकर्मियों की जरूरत उन लोगों और नेताओं को होती है जिन्होंने गलत कार्य किए हुए होते हैं। हरियाणा में ऐसे विधायक कम है जिन्होंने कोई गलत कार्य किए हुए हो। इसलिए अच्छे काम की शुरुआत मे जो भी नेता शामिल होता है। वह आदर के योग्य माना जाएगा। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन-कौन विधायक सुरक्षाकर्मी वापस करेंगे। हरियाणा के किन-किन हारे हुए मंत्रियों और विधायकों से सुरक्षा वापस ली जाएगी!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...