शनिवार, 21 मार्च 2020

दोषियों की फांसी पर राष्ट्र ध्वज सम्मान

गोपीचंद सैनी


बागपत/बड़ौत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में बड़ौत नगर की फूस वाली मस्जिद के पीछे संस्थान के कार्यकर्ताओं व नगर वासियों ने नुक्कड़ पर भारतीय न्याय व्यवस्था के समान में राष्ट्र ध्वज तिरंगे को लहराते हुये, निर्भय कांड के दोषियों के भयानक कुकृत पर दण्ड दिये जाने पर अपनी खुसी का व्यक्त की।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने देश के नागरिकों को भारतीय न्याय व्यवस्था के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास बनाये रखने की अपील कि। जिसमे सुरेश चन्द जैन, रामनिवास, शोकत अली, हेमचं जैन,  सभासद अनुज जैन, राशिद अली, यूनुस कामरेड, अजेय जैन, सुधीर, प्रवीण, पप्पू भाई विशाल जैन, मोनू आदि व्यकि उपस्थित रहे।
             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...