बुधवार, 11 मार्च 2020

दोनों सदनों में हंगामा, कार्रवाई की स्थगित

नई दिल्ली। होली के बाद बुधवार को संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


लोकसभा में कांग्रेस ने अपने 7 सांसदों के निलंबन के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए सांसद में नारेबाजी की। बता दें कि गौरव गोगोई समेत कांग्रेस के सात सांसदों को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से निलंबत कर दिया गया है। पीठासीन सभापति पर पेपर फेंकने पर उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई है। कांग्रेस ने अपने सात सांसदों के निलंबन का मुद्दा लोकसभा में उठाया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।


लोकसभा की बुलेटिन में कहा गया है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा सदस्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में हाल में पैदा हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा शुरू करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस मध्य प्रदेश संकट को भी उठा सकती है, जबकि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि भाजपा द्वारा किराए पर लिए गए चार्टर्ड विमानों से बागी विधायकों को बेंगलुरु ले जाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...