अतुल त्यागी जिला प्रभारी
बांट माप अधिकारी की बडी कार्यवाही दो किराना स्टोर पर ठोका जुर्माना
हापुड। लाॅकडाउन के चलते अनियमितताओं को रोकने के लिए बाट माप विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक जेपी द्विवेदी ने मोदीनीर रोड तथा स्वर्ग आश्रम रोड में दो किराना स्टोर पर निरीक्षण करके कार्यवाही की। जहां आटे के पैकेट पर निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए में ग्राहक को बेच रहे थे। जबकि पैकेट पर मूल्य वजन तथा पैकिंग तिथि भी अंकित नहीं थी। इस पर अधिकारी ने तुरंत पैकेट को जप्त कर के पैकिंग करने वाली फर्म पर पैकेज्ड कमोडिटी नियम के तहत मौके पर ही चालान किया और भारी समन शुल्क भी लगाया। निरीक्षक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन व विभाग द्वारा दुकानदारों को लगातार चेतावनी दी जा रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग कालाबाजारी व अधिक मुनाफाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे समय में लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए लेकिन कुछ लोग ऐसी स्थिति में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.