मंगलवार, 24 मार्च 2020

देवी चंडिका का मेला स्थगित किया

महोबा। नोवल कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महोबा में नवरात्रि के पर्व पर ऐतिहासिक बड़ी चंडिका शक्तिपीठ में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेले को स्थगित कर दिया गया है। जिलाधिकारी अवधेश तिवारी ने मंगलवार को बताया कि भीड़भाड़ वाले आयोजनों से कोरोना वायरस के संक्रमण में विस्तार होने की चिकित्सको की चेतावनी को गम्भीरता से लेते हुए जिले में सभी प्रकार के सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत कार्यक्रमो पर अग्रिम आदेशो तक के लिए रोक लगाई गई है। 
इसके तहत नवरात्रि के अवसर पर यहां बड़ी चंद्रिका पीठ में आयोजित होने वाले धार्मिक मेले को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा लोगो से अपील की गई है कि वे नवरात्रि पर देवी पूजन के लिए मंदिर न जाये तथा अपने घरों में ही रहकर पूजन व अनुष्ठान के धार्मिक कार्य सम्पादित करे। इसी क्रम में मेले को लेकर मंदिर परिसर में लगाई गई दुकानो को हटाकर स्थल को रिक्त करा दिया है तथा मेले में दुकानें लेकर आये बाहरी दुकानदारों को भी घर वापस लौट जाने को कहा गया है।        
उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड के महोबा में स्थित आठवी शताब्दी के चंदेल कालीन बड़ी चंद्रिका देवी शक्तिपीठ की श्रद्धालुओ में विशेष आस्था एवम मान्यता है। वीर शिरोमणि अजर अमर आल्हा की कुलदेवी के इस मंदिर में यहां हर रोज स्थानीय भक्तों के अलावा दूरदराज से श्रद्धालु देवी के दर्शन पूजन व अनुष्ठान के लिए पहुंचते है। चैत्र में वर्ष प्रतिपदा तथा  क्वांर माह में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर यहां नौ दिवसीय विशाल मेले का आयोजन होता है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगो की भारी भीड़ उमड़ती है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...