गाजियाबाद।(कल्पना आर्या) जनपद में मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। होली पर कुछ लोग विभिन्न प्रकार के रंगों में नजर आए तो कुछ फूलों की होली खेलते नजर आए। एक-दूसरे ने आपस में गुझिया और विभिन्न तरह की मिइाई खिलाकर होली का त्यौहार मनाया। वहीं गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और उनकी पत्नी ने कुछ अलग अंदाज में होली मनाई।
बच्चों को लगाया गुलालः गाजियाबाद के डीएम और उनकी पत्नी ने होली अनाथ बच्चों के साथ मनाई। उन्होंने सभी बच्चों को गुलाल लगाकर उनके साथ फूलों की होली खेली। साथ ही उन सभी बच्चों को कई तरह के मिष्ठान और पकवान खिलाए। बता दें कि गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने होली से पहले ही दिव्यांग और अनाथ बच्चों को अपने आवास पर होली खेलने के लिए आमंत्रित किया था।
काफी संख्या में पहुंचे बच्चेः इसके बाद बड़ी संख्या में दिव्यांग और अनाथ बच्चे होली के दिन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के आवास पर पहुंच गए। उन्हें देखकर डीएम अजय शंकर पांडेय और उनकी पत्नी सीमा पांडे ने बच्चों को जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सभी बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया। डीएम के इस तरह होली मनाने की पूरे जिले में सराहना हो रही है।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने अपने आवास पर मनाया त्यौहार अनाथ और दिव्यांग बच्चों को किया था आमंत्रित
डीएम के इस कदम हो रही जिले में सराहना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.