भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट के पहले इस्तीफा दे दिया है। वे 1 बजे राज्यपाल से मिलने जायेंगे। वहां राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे। प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्यमंंत्री कमलनाथ ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। सीएम ने कहा कि
“मेरा प्रयास था प्रदेश की तस्वीर बदले। मेरे 45 सलाल के राजनितिक करियर पर विकास पर विशवास किया । मुझे जनता ने 5 साल का मौका दिया था, भारतीय जनता पार्टी जो 15 साल तक थी। मुझे 15 महीने मिले, इन 15 महीनो में किये जनहितैषी कार्य बीजेपी को रास नहीं आया.. फिर भी हमने अपना कार्य किया। बीजेपी ने 22 विधायकों को बंधक बनाने का काम किया।
महाराज और उनसे जुड़े लोगो ने लोकतंत्र की हत्या की। इन्हे प्रदेश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। बीते 15 महीनो में हमने कई बार बहुमत साबित की… मेरी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई ये विश्वासघात प्रदेश की जनता से किया गया। हमने किसानो का कर्जा माफ़ किया, किसानो के हक़ में कई फैसले लिए। बीजेपी ने किसानो के साथ षडयंत्र किया, हमने माफिया मुक्त किया जिसके विरोध में भाजपा आई। बीजेपी ने लोकतान्त्रिक मूल्यों की हत्या की। ना हम डरेंगे आ झुकेंगे…प्रदेश की जनता हमारे साथ है। आज के बाद कल भी होता है ये सभी को ध्यान रखना चाहिए।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.