शनिवार, 7 मार्च 2020

दलित की झोपड़ी में खाया रोटी-साग

पटना। जब भूख लगी तो साइकिल लेकर एक दलित के घर तेजप्रताप यादव चल दिए। दलित के घर जाकर तेज प्रताप ने झोपड़ी में मक्के की रोटी और साग खाया। शुक्रवार को तेज प्रताप जंदाहा गए थे।


मन हो गया प्रसन्नः इसको लेकर तेजप्रताप ने कहा कि जंदाहा में कल कार्यक्रम के बाद थोड़ी भूख सी लगी थी। कुछ ही दूरी पर झोपड़ियों वाली एक दलित बस्ती दिखी। फिर क्या साइकिल उठाया और पहुंच गया। पहुंचा तो पता चला कि एक बहन ने मक्के की रोटी और साग बनाया है। यह खाना खा कर मन अतिप्रसन्न हुआ।


सभा को किया संबोधितः तेजप्रताप ने "तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार" के बैनर तले जंदाहा के मुर्तजापुर गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोला। कहा कि 15 साल की कुशासनी सरकार है। इस दौरान तेज प्रताप ने लोगों को बिहार में हुए 55 घोटालों को जनता के बीच गिनाया और सभी घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। शुक्रवार को कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए आरजेडी के विधायक तेज प्रताप यादव भी मैदान में उतर गए। तेज प्रताप यादव ने चुनावी अभियान पर निकलने के दौरान स्लम में पहुंचकर गरीब परिवारों के बीच मास्क वितरण किया। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सभी को पहल करनी होगी।


 मनीष कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...