रविवार, 8 मार्च 2020

दबंगों ने काटे दोनों हाथ, सपा ने की मदद

हंडिया थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव निवासी आशीष पाल के दबंगों द्वारा दोनों हाथ काट दिए जाने की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने की कड़े शब्दों में निंदा की
पार्टी कोष से की आर्थिक मदद,परिजन को सौंपा चेक


स्थानीय नेताओं ने स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती आशीष पाल के परिजनों को आज चेक सौंपा
प्रयागराज l समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गत दिनों हंडिया थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव निवासी आशीष पाल (12) पुत्र राम आसरे पाल की स्कूल जाते समय कथित रूप से अपहरण कर बेहोशी की हालत में दोनों हाँथ काट दिए जाने की घटना को कायरता पूर्ण बताते हुए इलाज करा रहे पीड़ित आशीष पाल के परिजन को पार्टी कोष से आर्थिक मदद की है l सपा के नेता व विधान परिषद सदस्य मा० बासुदेव यादव के साथ सपा के वरिष्ठ नेतागण ने आज स्थानीय स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती आशीष पाल के परिजनों को चेक सौंपा और हर तरह के मदद का भरोसा दिलाया l 
इस अवसर पर सर्व श्री विधान परिषद सदस्य मा बासुदेव यादव,  श्रीमती पूजा पाल, श्री कृष्णमूर्ति सिंह, श्यामलाल पाल, डॉ मानसिंह यादव,  सुश्री निधि यादव,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,राम सुमेर पाल,सुग्गन पाल, नाटे चौधरी,शिवशंकर वर्मा,राकेश सिंह, आशीष पाल, डॉ एस. पी. सिंह पटेल, आर. एन. यादव,आदि नेतागण मौजूद थे l 


दान बहादुर सिंह मधुर प्रवक्ता सपा इलाहाबाद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...