बुधवार, 18 मार्च 2020

चरण स्पर्श, गर्भगृह में प्रसाद पर रोक

चरण स्पर्श व गर्भगृह में प्रसाद चढ़ाने पर अनिश्चितकालीन पाबन्दी ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी  ने विन्ध्य पण्डा समाज के पदाधिकारियों के  साथ बैठक की । विन्ध्याचल स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल  व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने  पण्डा समाज के पदाधिकारियों संग बैठक की । बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का था । माँ विन्ध्यवासिनी दरबार मे आने वाली दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ को लेकर जिलाप्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा रही थी । बैठक में निर्णय लिया गया कि अनिश्चित काल के लिए दर्शनार्थियों को चरण स्पर्श व प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी । ऐसा निर्णय लेने का प्रमुख कारण दर्शनार्थियों की भीड़ को इकट्ठा न होने देना है । बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावा नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह पटेल , पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय , पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी , मंत्री भानू पाठक , राजन पाठक , धर्मेद्र पांडेय , कोषाध्यक्ष तेजन गिरी परिषद सदस्य राज मिश्रा व विभूति मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...