गोंडा। एक गांव के लोगों ने सड़क का निर्माण न होने पर शासन व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और आने वाले किसी भी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की जिद ठान ली है। क्षेत्र के एक गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी किया। लगातार तीसरी बार कैसरगंज से चुने गए बाहुबली सांसद राष्ट्रीय कुश्ती संघ क्षेत्र के विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुतुबपुर के मजरा भगत पुरवा से जुड़ा है। आजादी से आज तक देश ने कितनी तरक्की की, मगर इस गांव तक पहुंचने के लिये अभी भी सड़क नही बन सकी। एक आध बार आधी अधूरी कच्ची सड़क की पटाई कराई गई, जो बारिस के पानी के साथ बह गई। हल्की सी बारिस होते ही गांव की गली से लेकर बाहर तक का रास्ता कीचड़ युक्त हो जाता है। जिस पर चलना किसी भी समय खतरे से खाली नही रहता। जिससे ऊब चुके ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फुटपड़ा। गांव के पुरुषों के साथ महिलाएं भी घर से निकल पड़ी। देखते ही देखते का भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये। सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी करने लगे। चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो, जिम्मेदारों होस में आओ, गांव को कीचड़ मुक्त कराओ। सड़क नही तो स्पोर्ट नही, अब किसी को वोट नही। जैसे नारे से पूरा गांव गुंजायमान हो रहा था। इस गांव के निवासी अंकित शुक्ल, सन्तोष कुमार, प्रकाशचन्द्र व राम कुबेर तिवारी सहित पूरे गांव के लोगों ने एक स्वर में कहा कि सड़क निर्माण करने के लिये ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से अनेको बार कहा जा चुका है।
जीके श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.