रविवार, 22 मार्च 2020

बिहार में दो पॉजिटिव एक की मौत

 बिहार में कोरोनावायरस ने दी  दस्‍तक- दो पॉजिटिव केस मिले, एक मरीज की मौत।


पटना। बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है जहां मिली जानकारी के अनुसार पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्‍टीच्‍यूट (RMRI) में दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें एक की मौत भी हो गई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि जिस मरीज की मौत हुई है जहां वह पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में किडनी का इलाज करा रहा था और वह मुंगेर जिला का रहने वाला था वहीं प्रधान सचिव ने मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की भी पुष्टि की।


देर रात तक 114 सैंपल की जांच, दो की रिपोर्ट पॉजिटिव-:


और इस बीच आरएमआरआइ के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने बताया कि देर रात जांच में दो कोरोना पॉजिटव मामले मिले हैं और उन्‍होंने बताया कि देर रात तक 114 नमूनों की जांच हुई थी जिनमें शाम तक सौ सैंपल की जांच पूरी हो चुकी थी और उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला लेकिन देर रात क शेष 14 सैंपल की जांच के दौरान दो की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली जहां उन्‍होंने बताया कि इसकी जानकारी दिल्‍ली में भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री व प्रधान सचिव को दी गई है।


राजीव रंजन कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...