पटना। बिहार की लाइफलाइन कहे जाने वाला लोहे का नवनिर्मित गांधी सेतु जल्द ही तैयार होने वाला है। जिसके बाद अगले माह से उस पर सभी तरह के मालवाहक वाहन समेत 22-24 चक्के वाले ट्रक भी आराम से दौड़ेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए पथ निर्माण विबाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सभी 44 स्पैन तैयार हो गए हैं। 30 स्पैन की सतह पर सीमेंटेड ढलाई भी हो गई है। इस पर अब अलकतरा बिछाने का काम चल रहा है। सब कुछ सही रहा तो अप्रैल से गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर परिचालन चालू हो जाएगा।
बता दें कि गांधी सेतु के पश्चिमी लेने बंद होने से बड़े मालवाहक वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिमी लेन चालू होने के बाद गांधी सेतु के पूर्वी लेने को तोड़ने का काम शुरू होगा। जिसे भी 2021 के अंत तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि अभी गांधी सेतु के पूर्वी लेने से 6 चक्के तक का ट्रक समेत दूसरी गाड़ियां आ- जा रही है। वहीं 6 चक्के से ऊपर के भारी वाहनों के परिचालन पर रोक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.