अतुल त्यागी जिला प्रभारी
राजेन्द्र कुमार रिपोर्टर
बाबूगढ़ पुलिस का सराहनीय कार्य,गन्तव्य को जा रहे यात्रियों को भोजन खिलाकर किया रवाना
हापुड़। पूरे भारत वर्ष में चल रहे ललाॅकडाउन को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। वही शुक्रवार को बाबूगढ़ पुलिस ने ऐसी स्थिति में जनमानस की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय कार्य किया है। दरअसल सरकार द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी लगाने के बाद कुछ लोग जो शहरों से गांव की तरफ पलायन कर अपने गंतव्य को जा रहे हैं उन्हें बबाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर की टीम ने सभी लोगों को थाने में उचित दूरी पर बैठाकर सेनेटाइज करा कर भोजन की व्यवस्था कराई उसके बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया पुलिस के इस कार्य से यात्रियों व क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कोतवाली पिलखुआ पुलिस व स्वाट टीम-2 को संयुक्त रूप से मिली बड़ी सफ़लता। पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को दबोचा। लुटेरों से लुटे हुए 45000 रुपये, एक तमंचा, दो कारतूस व लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद। बीते 20 मार्च को लुटेरों ने तमंचे के बल पर कलेक्शन एजेंट से लुटे थे 71000 रुपए। एक लुटेरा अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर। प्रभारी निरीक्षक महावीर चौहान व स्वाट टीम-2 प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने टीम के साथ की गिरफ़्तारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.