राजेश शर्मा
बेंगलुरु। कोरोना वायरस के क़हर से भारत मे आज पहली मौत हुई है। कोरोना से पहली मौत कर्नाटक में हुई है जहाँ दर्जनों लोग प्रभावित भी है। वही यू के की हैल्थ मिनिस्टर Nadine Dorries को करोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसमें यू के में भी कोरोना का हड़कंप मच गया है। वही इटली में लोगो की मौत का लगातार आँकड़ा बढ़ता देखकर इटली सराकर ने सभी को घरों में नज़र बंद कर दिया है। भारत से इटली में रह रहे लोगो के परिजन यहाँ चिंतित है वही इटली सरकार किसी को भी घरों से निकलने नही दे रही है। घरों से काम पर वही जा पा रहा है जिसके पास कोई परमिशन हो। पंजाब में कोरोना वायरस के कई मरीज़ असपताल में भरती है पर फिलहाल सबी ख़तरे से बाहर है। पंजाब में हैल्थ डिपार्टमेंट की तरफ़ से कोई पुख़्ता बंदोबस्त ना होने के कारण लोग डर में है। दिल्ली में स्कूली बच्चों को स्कूलों से छुट्टियाँ कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.