शनिवार, 21 मार्च 2020

बसों में पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

सोनौली बार्डर:अराजक तत्वों ने दो बसों में पेट्रोल छिड़ककर लगा दिया आग
महाराजगंज। इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे के पास एक खाली प्लाट में घड़ी दो यात्री बसों में कुछ लोगों ने आग लगा दिया है। जिसमें दोनों बस जलकर खाक हो गई है ।
शुक्रवार की देर रात को एकाएक प्लाट की पिछली छोर पर खड़ी दो बसों में आग लगने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर अन्य बसों को हटवाया। लेकिन तब तक दोनो बसें बुरी तरह से जलकर खाक हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया।
अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि दोनों बसों को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई है।
जलने वाली दोनों बसें जिनके नंबर यूपी 70 AT 1929 तथा up56T 073 है । जिनके मालिक मकसूद अख्तर और दीपक गिरी है। यह दोनों बसें खंनुवा से चलकर नौतनवा होते हुए ठूठीबारी तक चलती है।
इस मामले में बस मालिक मकसूद अख्तर जो मोटर प्राइवेट यूनियन के अध्यक्ष भी है ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने कुछ टेंपो वालों का है, जो अक्सर सवारियों को लेकर बसों में तोड़फोड़ मारपीट आगजनी करते रहते हैं।
बता दे कि इस तरह की एक घटना सीमावर्ती क्षेत्र में पहली घटना है। यह घटना अराजक तत्वों के लिए दुस्साहस भरा कदम कहा जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...