रामनगरी। मंदिर निर्माण की तैयारियों के बीच सांझी विरासत भी बुलंद हो रही है। होली के पहले यदि मस्जिद के पक्षकार रहे मो। इकबाल अंसारी ने तपस्वी जी की छावनी सहित अनेक मंदिरों में पहुंच संतों के साथ होली खेली, तो शुक्रवार को तपस्वी छावनी के महंत परमहंसदास इकबाल के कोटिया स्थित आवास पर होली की मिठाई लेकर पहुंचे महंत परमहंसदास ने कहा, यह सामान्य मिष्ठान नहीं है, बल्कि इसमें भाईचारा और आत्मिक एकता की मिठास घुली है। इसी मौके पर परमहंसदास ने इकबाल को रामलला के दर्शन की दावत दी, जिसे इकबाल ने सहर्ष स्वीकार किया। तय हुआ कि 25 मार्च को रामलला वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान होंगे और इसके बाद 27 मार्च को सुबह 10 बजे रामलला का दर्शन करना उचित होगा। इकबाल ने परमहंसदास का स्वागत करते हुए कहा, अब्बू (मरहूम हाशिम अंसारी) के समय से ही हमें अयोध्या के सछ्वाव और भाईचारा का बराबर अनुभव होता रहा।मंदिर आंदोलन के पर्याय रामचंद्रदास परमहंस तथा अब्बू भले ही एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे थे, पर जाती तौर पर वे अच्छे दोस्त थे और हमें इस विरासत पर नाज है। रामलला के दर्शन का प्रस्ताव स्वीकार करने के सवाल पर इकबाल ने कहा, हम सदैव से रामलला का आदर करने वालों में रहे हैं। अब कोर्ट से जब यह तय हो गया है कि रामजन्मभूमि पर रामलला का विराजमान होना न्यायसंगत है, तब हमें रामलला का दर्शन कर बेहद खुशी होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.