मंगलवार, 3 मार्च 2020

बजटः शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान

नीलमणि पाल


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 16 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान बजट में किया है। इन शिक्षाकर्मियों का ऐलान 1 जुलाई 2020 से किया जायेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने धान के अंतर राशि के भुगतान के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने का ऐलान…राज्य सरकार ने इसके लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संस्कृत के श्लोक के साथ अपने अपने बजट की शुरुआत की …उन्होंने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखीन….सर्वे सन्तु निरामाया…सर्वे भद्राणी पस्यंतु … मां कश्चित दुख भाग्य भवेत…..


4 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है
एनिमिया निदान के लिए काम किया जा रहा है
महतारी जतन योजना में 30 करोड़ का प्रावधान
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है
गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 20 लाख का प्रावधान
17 लाख 34 हजार किसानों का कर्ज माफ किया
हाट बाजार में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 13 करोड़ 
जिला अस्पतालों में सिकल सेल यूनिट स्थापित की जाएगी
हर साल युवा महोत्सव के आयोजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
राजीव मितान युवा क्लब खोले जाएंगे
जैविक खेती के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
गोठानों को 10 हजार रूपए प्रतिमाह का अनुदान
गोठान संचालन के लिए 6 करोड़ का प्रावधान
राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की जाएगी
किसान न्याय योजना के लिए 5300 करोड़ का प्रावधान
स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 950 करोड़ का प्रावधान
किसानों को समर्थन मूल्य की अंतर की राशि जल्द मिलेगी
विशेष पोषण आहार योजना के लिए 766 करोड़ 
नगरीय जल योजना के लिए 125 करोड़
16 हजार शिक्षाकर्मियों में 2 वर्ष पूरा कर चुके शिक्षकों का होगा संविलियन


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...