नई दिल्ली। राजधानी में रविवार को दंगे को लेकर अफवाह इतनी जबरदस्त फैली कि दिल्ली पुलिस के पास 1880 फोन कॉल आये और अफवाह फैलाने वाले 40 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सर्वाधिक 1013 फोन कॉल पश्चिम दिल्ली पुलिस क्षेत्र से प्राप्त हुए और दक्षिणी क्षेत्र से 538 कॉलें प्राप्त हुईं। उत्तरी पुलिस क्षेत्र से 244 काले आयीं जबकि मध्य दिल्ली से 41, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से 12 और नयी दिल्ली से 30 कॉलें आयीं।
सूत्रों के अनुसार पश्चिमी पुलिस क्षेत्र में 481 कॉलें केवल पश्चिम दिल्ली से जबकि बाहरी दिल्ली से 222 और द्वारका से 310 कॉलें आयीं। दक्षिणी पुलिस क्षेत्र से दक्षिण पूर्व दिल्ली से 413 और दक्षिण दिल्ली से 127 कॉलें आयीं। उत्तरी पुलिस क्षेत्र से रोहिणी से 168 और उत्तर पश्चिम दिल्ली से 54 कॉलें आयीं जबकि नयी दिल्ली से एक भी कॉल नहीं आयी। उत्तर पश्चिमी दिल्ली में अफवाह फैलाने के आरोप में 21 लोग गिरफ्तार किये गये हैं जबकि दक्षिणी दिल्ली में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं रोहिणी में एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। अफवाह के कारण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हड़कंप मच गया और लोग सड़कों पर निकल पड़े तथा अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस अफवाह के कारण लोगों ने न केवल पुलिस को फोन किया बल्कि अपने पड़ोसी व रिश्तेदारों को फोन कर वास्तविकता जानना चाहा। जब दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों का खंडन किया और टेलीविजन चैनलों पर इस खंडन की खबरे आयीं तब लोगों ने राहत की सांस ली और इस तरह राजधानी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.