अविनाश श्रीवास्तव
गाजियाबाद। महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शुभ समारोह बैंकेट, गोविंदपुरम, गाजियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्येक्रम का आयोजन किया गया । महिला प्रशिक्षण संस्थान की शैली सेठी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभ कामनाये देते हुए बताया की आज हमे यह कायेक्रम आयोजित करते हुए बहुत हर्ष हो रहा हैं ।शैली सेठी ने बताया की इस कार्येक्रम में नेशनल समिट ऑन वूमेन एम्पावरमेंट तथा ऍमपीएस ग्लोरी अवार्ड का आयोजन किया गया । शैली सेठी ने बताया की इस कार्येक्रम में अनेक राज्यों के अनेक प्रतिभागी उपस्थित रहे,जिन्होंने महिला सशक्तिकरण मुद्दों पर अपनी बात रखी । कार्येक्रम में अनेक नृत्य ,गान ,काव्य , सेल्फ डिफेन्स , आदि अनेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई ।
कार्येक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में असम से डा निरपानका दास , कैंसर फाइटर काजल प्रसाद ,लाइव 24 मीडिया ग्रुप के चेयरमैन प्रमोद ठाकुर ,जम्मू से अनुराधा वर्मा ,उत्तराखंड से स्वास्थ्य विभाग से दीपा जोशी ,एसिड फाइटर शाइना ,गाजियाबद महिला थाने से इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ,पैनल एवं वक्ता के रूप में मिसिज इंडिया यूनिवर्स ग्लोबल कंचन सोलंकी ,मिसिज इंडिया यूनिवर्स पूजा शर्मा ,रीचा भसीन ,डा शेशाद्री,रूपा सोमसुंदरन रहे ।
कार्येक्रम में दीप प्रज्वलित पश्चिम क्षेत्रीय मंत्री उ. प्र. पूनम कौशिक जी द्वारा किया गया । सभी ने नारी शक्ति का मनोबल बड़ा सबको आगे बढ़ने को प्रेरित किया । कार्येक्रम में मुख्य रूप से आकाश अग्रवाल, प्रवीन बत्रा ,निशा तोमर ,रूचि चौधरी ,ज्योति शर्मा ,काजल अत्रीश,पूनम नागर , हेमलता शिशोदिया आदि मौजूद रहे ।
सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.