मंगलवार, 17 मार्च 2020

अदालत के आदेश पर भारी कोतवाल

अदालत के आदेश पर भारी कडा कोतवाली कडा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता गांव का मामला


कौशाम्बी। खाकी इस कदर बेलगाम हो चुकी है कि अब उसे आलाधिकारियो के आदेशो के साथ साथ अदालत के आदेशो के पालन करने के बजाय उनकी अवहेलना करने में तनिक शर्म नही लग रही है।


खाकी की इस आचरण के चलते पूरे सामाज में वर्दी कलंकित हो रही है। लेकिन थाने पुलिस चौकियो की खाकी को वर्दी के कलंक की चिंता ही नही रह गयी है। ताजा मामला कडा कोतवाली का है। जानकारी के मुताबिक खागा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली शमा बानो की शादी अलीपुर जीता गांव में सरकार आलम के साथ हुयी थी लेकिन दाम्पत्य जीवन में विवाद उत्पन्न हुआ और बच्चो को लेकर शमा को मायके सुजानीपुर थाना खागा जाना पडा शमा बानो ने न्यायालय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय फतेहपुर मुकदमा नम्बर 80/2017 शमा बानो बनाम सरकार आलम धारा 128 सीआरपीसी का दाखिल किया है।इस मुकदमे में अदालत ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को पत्र भेजते हुए सरकार आलम से 77 हजार पांच सौ रूपये वसूल कर न्यायालय में 24 मार्च के पूर्व जमा करने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व भी कई बार वसूली वारन्ट न्यायालय ने थाना पुलिस को भेजा है लेकिन थाना पुलिस अदालत का आदेश का पालन करने को कतई तैयार नही है जिससे पीडिता न्याय के लिए भटक रही थी और पुलिस कप्तान से मिलने कार्यालय पहुची थी लेकिन उनसे मुलाकात नही हो सकी है।


ज़ैगम अब्बास


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सहकारिता वर्ष-2025 का शुभारंभ करेंगे 'पीएम'

सहकारिता वर्ष-2025 का शुभारंभ करेंगे 'पीएम'  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 25 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र ...