आपत्ति काल में अंधेरे से जूझ रहा है ग्राम सभा चक थांभा का मजरा सेवकूपुर
कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के ग्राम सेवकूपुर के ग्रामीण अधिशासी अभियंता बिधुत कौशांबी से ग्रामीणों ने बात करके पूरी जानकारी से अवगत हुए उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिए ग्राम सेवकूपुर आपत्ति काल में अंधेरे से जूझ रहा है
गांव के कुछ विशेष लोगो के यहां 20 घंटे की सप्लाई जा रही है जो कि दूसरा फीडर है और गांव की सप्लाई 10 घंटे से है। बस गांव की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है कोरोना से कैसे गांव के लोग बचेंगे पानी पीने के लिए तरस रहे हैं भोजन की बात छोड़िए बिजली विभाग से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। आज अभी तक गांव के लोगो को शाम 5:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक अंधेरे में ही रहना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
शशि भूषण सिंह उर्फ बब्बू पटेल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.