बुधवार, 11 मार्च 2020

आपसी लड़ाई में फंसा 'जन विकास'

गाजियाबाद, लोनी। प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर कचंन पार्क पूर्वी मुस्तफाबाद वार्ड न-54 लोनी की गली का निर्माण ना होना यह बताता है कि लोनी के सभी नेता सिर्फ वोट के लिए हिंदुओ का हमेशा से शोषण करते आए है और यही हाल हमारे वार्ड न-46 का भी है। हमारे घर के आस-पास की हालत दयनीय बनी हुई है। जहां आम जनता गलियो मे खंडजा, नाली के साथ मुख्य सड़क 50 फुटा रोड नही बना पा रहे है। आखिर इसमे हिंदू जनता का दोष क्या है? जब हमारे नेता ही सिर्फ आश्नवान देते आए है। जमीनी स्तर पर काम नजर नही आता है। हमे तो छोडिए ये भगवान के मदिंर की गली नही बना सकते तो किस बात के लिए विकास और हिंदू नेता होने का दम भरते है। यही हालात लोनी के बहुत वार्डो की है जबकि केन्द्र, राज्य और नगर पालिका मे हिंदूवादी विकास कराने वाली सरकार है। परन्तु हमारे लोनी के नेताओ को आपसी लडाई से फुर्सत नही है तो विकास क्या करेगे? हम सब सभी से कितनी बार प्रार्थना और निवेदन कर चुके हैं। लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं होती है। एक बार फिर, हम सभी की प्रार्थना है कि हमारे गली व नाली तो बनवा ही दो। कम से कम आवागमन तो निर्बाध होता रहे।
संदीप गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...