रविवार, 1 मार्च 2020

आप उपाध्यक्ष ने किया संस्था का उद्घाटन

शगुन फाउंडेशन संस्था का किया गया उद्घाटन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका स्थित वार्ड न 2 की शांति वाटिका मे शगुन फाउंडेशन समिति के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। वहीं संस्था के पदाधिकारियों ने भावना बिष्ट को फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत भावना बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया।



इस अवसर पर छोटे बच्चों के  द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनमें "बेटी बचाओ बेटी पढाओं" "शहीद जवानों के सम्मान" मे कार्यक्रम आयोजित किये। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की  जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि शगुन फाउंडेशन की शुरुआत करने वाले सभी पदाधिकारीगणों के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से पिछडे परिवारों की शादियों के लिये जो एक पहल की जा रही है वो बेहद ही सकारात्मक सोच है । 
मे संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करती हुं तथा समाज के संभ्रात लोगों से इस तरह के सामाजिक कार्यों मे आगे आने तथा यथायोग्य अपनी सामर्थ्यनुसार सहायता करने अपील की। शगुन फाउंडेशन कन्यादान महादान" जिस प्रकार का संस्था का नाम है उसको अनुरूप संस्था के कार्य भविष्य मे होंगे ये हमारे क्षेत्र के लिये बेहद ही खुशी की बात है कि संस्था आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिये कार्य करेगी ये बेहद ही हर्ष का विषय है हमारे आस-पास पडोस मे अक्सर देखने मे आता है कि कुछ परिवार इतने सामर्थ्यवान नही होते हैं जो अपनी बेटी का शादी नही कर पाते  तो समाज की जिम्मेदारी बनती है कि सभी मिलकर उस परिवार की आर्थिक रूप से सहायता करे तथा उस बेटी के कन्यादान मे अपना सहयोग करे ।
भावना बिष्ट ने शगुन फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि आप सभी समाज के लिये एक नेक कार्य की शुरूआत करने जा रहे हैं मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं तथा संस्था के दुारा समय-समय पर जिस प्रकार की भी आवश्यकता होगी मै सदैव उपस्थित रहुगी तथा हरसंभव प्रयास से संस्था की सहायता करूंगी । इस अवसर पर नरेश रावत, पूरन सिंह कश्यप,
 कश्यप,मुकुल भारदुाज, भुवन चंद, हरीश रावत, जितेन्द्र कश्यप,बृजमोहन चौधरी, कमला प्रसाद तिवारी, मंजू रावत,नवनीत शर्मा, सोनी भंडारी, सहित सैकडों की संख्या मे संस्था के पदाधिकारीगण, सदस्य व कालोनीवासी उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...