शुक्रवार, 13 मार्च 2020

आग्रह से कर्मचारी संगठन ने सौंपा ज्ञापन

रामनगर। रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन रामनगर प्रेषित ज्ञापन का हवाला देते हुए राजकीय सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगी रोक को हटाए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि उक्त कर्मचारी संगठन ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कर्मचारियों ने बताया था कि पदोन्नति को आरक्षण से दूर रखने के लिए दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार नहीं मान रही है।


इसी मांग को लेकर कर्मचारी दो मार्च से हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों की मांग व उनके बढ़ते आक्रोश को देखते हुए साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगी रोक को शीघ्र हटाना उचित लग रहा है। इस रोक के कारण कई कर्मचारी बिना किसी पदोन्नति के सेवा निवृत हो रहे हैं। दूसरी ओर कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से जन सामान्य को होने वाली परेशानी से भी वे अगत हैं। इसलिए इस मामले में कर्मचारियों की मांग पर सहानुभूति पूर्व विचार करने के लिए उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...