सोनौली: हेरोइन के साथ एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार।
सोनौली। हेरोइन के साथ एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार।
भारत नेपाल के सनौली सरहद से सटे सनौली थाना क्षेत्र के डांडा हेट के पास पगडंडी मार्ग से भारतीय सीमा से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध नेपाली नागरिक को एसएसबी ने दबोच कर उसके पास से 32 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक सोमवार को करीब 10 बजे पुलिस और एसएसवी की संयुक्त टीम बॉर्डर की तरफ गश्त पर थी। इसी बीच एक संदिग्ध युवक भारत से नेपाल की तरफ जा रहा था जिसे जवानों ने रोक कर उसकी तलाशी लिया तो छिपा कर रखा गया करीब 32 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए युवक ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद शेख पुत्र अजहर शेख निवासी भैरहवां गल्ला मंडी बताया है।
पुलिस उक्त युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 8/ 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्य में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.