बुधवार, 11 मार्च 2020

31 वां 'पत्रकार' होली-मिलन सम्मेलन

रानी वाले मंदिर पर मनाया गया 31वाँ पत्रकार होली मिलन सम्मेलन ।
 बुलंदशहर। तहसील सिकन्दराबाद में जी0टी पर स्थित प्राचीन रानी वाला / कृष्ण बलदेव मंदिर पर 31वाँ पत्रकार होली मिलन मनाया गया। इस पत्रकार होली मिलन की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ पत्रकार गंगाशरण साहनी जी ने की ओर मंच संचालक सुरेंद्र शौरभ जी ने बडे ही सुंदर तरीके से किया। 
   इस पत्रकार होली मिलन में नगर के युवा कवि , व अधिवक्ता, एंव इटवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष महैद्र कौशिक के साथ काफी लोग मौजूद रहे। सभी मौजूदा गणमान्यो ने होली से संबंधित अपने अपने सुविचार रखे ओर कविता पाठ, भजन, आदि प्रस्तुत किये। उसके बाद आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। 
  इसी मौके पर इस मंदिर के निजी  सेवादार मनमोहन व बलदेव भटनागर ने बताया कि यह मंदिर हमारे पूर्वजो ने सैकड़ों साल पहले बनवाया था इस मंदिर की देखरेख व सेवा हमारे खानदानी करते आ रहे है ओर वर्तमान में भी हम लोग  इस मंदिर की सेवा व देखरेख कर रहे है। ओर आज यह पत्रकार होली मिलन भी हम लोगों ने ही आयोजित कराया है ओर बताया कि इस पत्रकार होली मिलन का शुभारंभ 1990 में हुआ था जिसको 30 वर्ष बीत चुके है ओर 31 वी साल में प्रवेश कर चुके हैं। 
 ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...