दुदही विकास खंड में गन्दगी का साम्राज्य
जिला पंचायत राज अधिकारी का आदेश बेअसर
अधिकारी पर भारी पड़ रहे सफाई कर्मी
तहसील प्रभारी राधेश्याम शास्त्री
तमकुहीराज, कुशीनगर। जनपद का अति पिछड़ा क्षेत्र विकास खंड दुदही अधिकारियों को कहें अथवा जनप्रतिनिधियों को,इनके द्वारा हमेशा उपेक्षित ही रहा है।
बात है जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र की यहां सफाई कर्मियों की मनमानी चरम पर पहुंच गया है।
विकास खंड क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी प्र्रदेश सरकार के मंसा को ठेंगा दिखा कर कार्य करने के बजाय क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों सहित अन्य साव॑जनिक स्थानों पर राजनीति करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गांवों में सफाई करने के बजाय अपने घरों पर आराम फरमा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में इन कर्मियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।
देहात, ग्रामीण क्षेत्र कौन पूछे। सफाई कर्मियों की मनमानी दुदही विकास खंड कार्यालय व इसके आसपास बाउंड्री वॉल के अन्दर विकास खंड कार्यालय में तैनात कर्मियों के आफिस व क्वार्टरों के आगे पीछे तथा बाउंड्री के अंदर गन्दगी का नजारा देखने से पता चल जाएगा कि दुदही विकास खंड में तैनात अधिकारीगण कितने सक्रिय व विकास पुरुष हैं।
हम तो डूबेंगे आपको भी ले डूबेंगे। यदि विकास खंड में संक्रमित रोग फैला तो-------?
आप दुदही विकास खंड में गन्दगी का नजारा फोटो देखें
, अधिकारी व कर्मचारी कितने सक्रिय हैं। नवागत जिलाधिकारी महोदय को इसे तत्काल अपने संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करना चाहिए।
अब देखना यही है कि आगे क्या होता है व् मुख्यमंत्री आवास की तीन ब्लाकों की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए शुक्रवार दिनांक ६ मार्च२०२०को जिले के तेज तर्रार मुख्य विकास अधिकारी (सी०डी०ओ0), आनन्द कुमार ने जिले के तीन खण्ड विकास अधिकारी (वी०डी०ओ०), के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दिया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया है कि दुदही, सेवरही व खंडडा के वी ०डी०ओ० को बार -बार चेतावनी देने के बाद भी
आवास निर्माण में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है।शासन की प्राथमिकता में शुमार इस योजना में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। चेताया कि अन्य ब्लॉक भी लक्ष्य के सापेक्ष हर हाल में २० मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लें, अन्यथा कार्रवाई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.