गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

योगी सरकार की पोल खोलता सच

शामली। लहरीपुर गांव में स्कूली बच्चे गंदे पानी से गुजरने पर मजबूर आपको बतादे कि एक और तो योगी सरकार गांव गांव में विकास करने के दावे बड़े ही गर्व के साथ करती है। परंतु ऊन क्षेत्र के गांव लहरीपूर में योगी सरकार के सभी दावों को खोखला साबित कर रहे हैं। जहां पर स्थित प्राइमरी स्कूल व मंदिर के पास भरे पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के ऊन क्षेत्र के गांव लहरी पूर का है। जहां पर विकास के कार्य को लेकर गांव कोसो दूर है। गांव में पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं हैं जहां पर सड़क पर ही पानी भर रहता है। जिसमें गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्याओं के समाधान की मांग की है। गांव वालों का आरोप है कि गांव के विकास को लेकर कई मर्तबा संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान के पास भी जाकर गांव में विकास की मांग कर चुके हैं और समस्या की शिकायत भी कर चुके हैं। परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण बेहद परेशान है। पानी मंदिर के पास भरा रहता है। जिससे गांव वालों को पूजा पाठ करने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बच्चों को भी पानी के अंदर होकर स्कूल जाने में मजबूर है। जिसमें बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की है। समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। और कहां है समस्या का समाधान ना होने पर ग्रामीणों को इकट्ठा होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार स्वयम संबंधित अधिकारी व प्रशासन होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...