साना। सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना द्वारा किये गये हवाई हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं। यमन के विद्रोही समूह द्वारा संचालित एक न्यूज चैनल ने यह जानकारी दी। यमन के उत्तरी प्रांत अल-जावफ में आज सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसमें अब तक 32 लोग मारे गए। मारे गए लोग दुर्घनाग्रस्त लड़ाकू विमान टोनार्डो को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। वहीं कई एक्सपेर्ट मानते हैं कि ये हमले भी अमेरिका के इशारे पर किए गए हैं। जिनमे जानें मानें राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार योगेश त्रिपाठी कहते हैं, इसके पीछे का मुख्य कारण सऊदी अरब पर बढ़ता हुआ दबाव ही है, ये सब अमेरिकी तेल कंपनी पर हमले के बाद शुरू हुआ था।
इसी दौरान सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसके कारण ये लोग मारे गये। चैनल ने बताया कि टोनार्डो सऊदी की गठबंधन वाली सेना का लड़ाकू विमान था, जिसे हौती विद्रोहियों ने मिसाइल से शुक्रवार को मार गिराया था। वहीं अमेरिका की मिली मौन सहमति के बाद से इज़राइल ने सीरिया पर 3मिसाइल गिराई जिसके बाद से वहाँ अफरातफरी का माहौल है, इस हमले मे कई सैनिको की मौत हो गई है, जबकि अब तक इसकी ज़िम्मेदारी इज़राइल ने भी नहीं ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.