नई दिल्ली(एजेंसी)। पाकिस्तान (Pakistan)की फिल्म ‘द डंकी किंग’ (The Donkey King)दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है। गौर करने की बात है कि इस फिल्म ने अब तक कुल 50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन (First Day Collection) भी 36 लाख रहा है। इस फिल्म को लगभग 10 भाषाओं में डब किया गया है। फिल्म को तुर्की, रूस, स्पेन जैसे देशों में भी खूब देखा जा रहा है।
बता दें, इस फिल्म का पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) से भी पुराना कनेक्शन है। जिस समय ये फिल्म बनाई जा रही थी उस दौरान पीएम इमरान खान ने इसका खूब विरोध किया था। उनकी पार्टी की तरफ से कोर्ट में भी दलील दी गई थी। कोर्ट ने उनकी दलीलों को अस्वीकार कर दिया।
बात करें फिल्म की कहानी की तो ये एक गधे मंगू की कहानी है जो अपनी किस्मत से राजा तो बन जाता है। लेकिन, बाद में उसे एहसास होता है कि वह अच्छा राजा नहीं है। फिर वह अच्छा राजा बनने की भरसक कोशिश करता है। इस फिल्म की मेकिंग ताबीज स्टूडियो और जियो फिल्म्स के ज्वॉइंट वेंचर से हुई है। कई लोगों ने इस फिल्म का विरोध इसलिए भी किया था क्योंकि वे इस फिल्म की कहानी को इमरान खान के वजीर-ए-आजम बनने से जोड़ रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.