सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

विरोधः दिल्ली में डीसीपी सहित कई घायल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में हुए उपद्रव में एक पुलिसकर्मी रतन लाल की मौत हो गई है, वहीं एक डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। मृत जवान दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल नौकरी करता था। हिंसा में शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हो गए। उन्होंने पटपडग़ंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कम से कम 10 जगहों पर हिंसा के देखते हुए धारा 144 लगाई गई। दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शांति एवं सौहार्द को लेकर काफी दुखद खबर आ रही है। मैं माननीय उपराज्यपाल और गृह मंत्री से कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक करने का निवेदन करता हूं, जिससे शांति और सौहार्द सुनिश्चित हो सके। सोमवार सुबह जाफराबाद में धरने पर बैठे लोग अचानक हिंसक हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद में दस गाडिय़ों में भी आग लगा दी। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने पुलिस के सामने ही तमंचे से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसने तबाड़तोड़ कुल 8 गोलियां चलाईं। चांद बाग में भी प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी है। सुबह दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्रर ने खुद कमान संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की थी लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैसे के गोले छोड़े गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...