गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

विकास के एजेंडे का कडा प्रभावी ढंग

डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास के एजेंडे को प्रभावी ढंग से आगे बढाने के प्रति कटिबद्ध है। इसके अनुरूप ने उन्होंने सरकारी मशीनरी को सक्रिय किया है। अधिकारियों को ईज़ आॅफ डूइंग बिजनेस के मद्देनजर निर्देश दिए। लैण्ड पूलिंग की व्यवस्था,आॅनलाइन एमओयू ट्रैकिंग सिस्टम आॅनलाइन इन्सेन्टिव मैनेजमेण्ट टूल,आदि के पर्याप्त विकास पर जोर दिया जाएगा। नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जाएगा
निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
जेम पोर्टल का उपयोग बढ़ाए जाने और इस पोर्टल से ओडीओपी के उत्पादों को जोड़ा जाएगा। सोनभद्र में ट्राइबल म्यूज़ियम स्थापित होगा। इससे सम्बन्धित प्रस्ताव शीघ्र ही केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व, दुधवा टाइगर रिजर्व, जनपद चन्दौली के राजदरी एवं देवदरी जलप्रपात स्थल पर ईको टूरिज़्म के विकास कार्य सुनिश्चित होंगे। नवाबगंज पक्षी विहार की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। निर्यात प्रोत्साहन के क्षेत्र में व्यापक सम्भावनाएं हैं। ओडीओपी के तहत आने वाले उत्पादों को निर्यात से जोड़ने की आवश्यकता है। जनपद स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनाते हुए उत्पादों की डिजाइन, क्वालिटी और पैकेजिंग पर भी फोकस किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।
प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सोलह जनपदों में पीपीपी माॅडल के अन्तर्गत जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज बनाए जाएंगे।
आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड के वितरण में और तेजी लाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
आरोग्य मेलों के सम्बन्ध में पोर्टल पर सूचनाओं को शीघ्रता के साथ अपलोड किया जाएगा। केन्द्र व राज्य की स्वास्थ्य व पोषण से सम्बन्धित सभी सेवाओं को इन आरोग्य मेलों के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। जाहिर है कि योगी आदित्यनाथ ने विकास के एजेंडे को आगे बढाने के प्रति गम्भीर है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...