नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत में आने के चौबीस घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर उत्साहित हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के एक वीडियो को रिट्वीट करते मोदी ने कहा, “भारत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर उत्साहित है। वह अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत के साथ कल हमारे साथ होंगे, यह सम्मान की बात है।”
इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें सभी भाषाओं के लोग ट्रंप की यात्रा के बारे में उत्साहित दिखे। वीडियो का उद्देश्य भारत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करना है। रूपाणी ने कहा, “पूरा गुजरात एक आवाज में बोल रहा है-नमस्ते ट्रंप।”
ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां वह मोदी के साथ सरदार पटेल स्टेडियम में भाषण देंगे। मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप फिर आगरा जाएंगे, जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे। बाद में वे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और मंगलवार को उनका निर्धारित कार्यक्रम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.