सूरजपुर। जिले के वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में एक बार फिर जंगली तेंदुएं ने दस्तक दी है। तेंदुएं के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए है। शाम होते ही आये दिन जंगली जानवर रहवासी क्षेत्र में घुस कर पालतू मवेशियों को शिकार बना रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीत रात तेन्दुएं ने 4 बकरियों को शिकार बनाया है। गुरुघासीदास राष्टृीय उद्यान से लगे ग्राम कोल्हुआ के घनसाय पण्डो के 4 बकरियों की जंगल में शरीर के अवशेष मिले।
इससे पहले भी तेंदुएं ने कई मवेशियों को बनाया था निवाला
गुरुघासीदास राष्टृीय उद्यान के आसपास के रहवासी क्षेत्रो के ग्रामीण जंगली जानवारों के भय से भयभीत रहते है एक माह पूर्व भी ग्राम पंचायत कोल्हुआ मे इसी तरह तेंदुएं ने एक दर्जन मवेशियों का शिकार किया था। इसमे अभी तक पशुओं के मालिक को वन विभाग द्वारा ने मुआवजा नही देने की जानकारी मिल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.