रविवार, 9 फ़रवरी 2020

टैंकर की टक्कर से 2 की मौत, 13 घायल

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के गभाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क किनारे खड़े बारातियों के तीन वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे बारात की स्कार्पियो, कार और एक बाइक सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान तेज रफ्तार तेल टैंकर ने वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 13 वर्षीय अरमान और दस वर्षीय मुस्तफा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...