अविनाश श्रीवास्तव
गाजियाबाद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में जनपद में आमजन/ महिलाओं/ बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आॅपरेशन नकेल के तहत जनपद में चलने वाले सभी विक्रम ऑटो /टेंपो पर नंबरिंग शुरू की जा रही है , सभी विक्रम ऑटो /टेंपो को एक यूनिक आईडी /नंबर दिया जाएगा ताकि उस विक्रम ऑटो / टेंपो में किसी भी अपराध की घटना होने पर आसानी से उसकी पहचान की जा सकें ।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा - विक्रम/ऑटो/टेंपो पर 4 जगह"4 डिजिट का यूनिक सुरक्षा नंबर" लिखा जाएगा-इनमें कोई अपराध/छेड़खानी/ सामान खोता है तो आसानी से पहचान कर शीघ्र कार्यवाही होगी। इस अभियान से जनपद में न केवल अपराधियों पर लगाम लगेगी बल्कि यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा । एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलने वाले एक से अधिक विक्रम ऑटो/ टेंपो भी पकड़ में आएंगे।
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी /यातायात कर्मियों को सभी विक्रम ऑटो / टेंपो पर यूनिक आईडी नंबर लिखने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.