श्रुतसेवा निधि न्यास का अक्षराभिषेकोत्सव दो फरवरी को
छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजकों ने वार्ता के दौरान दी जानकारी
भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि पदम श्री डा. कैलाश मडबैया
बताया जिले की दो प्रतिभाशाली छात्राओं को भी किया जायेगा सम्मानित
फिरोजाबाद। श्रुत सेवा निधि न्यास का वार्षिक समारोह अक्षराभिषेकोत्सव दो फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे नगर के फिरोजाबाद क्लब हाॅल में होगा। समारोह में भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि, लेखक एवं साहित्यकार पदम श्री डा. कैलाश मडबैया को शांति देवी गुप्त श्रुत सेवा अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही जिले के दो प्रतिभाशाली छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा उक्त जानकारी छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजित वार्ता के दौरान आयोजकों में वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, अजय जैन एडवोकेट, उद्यमी ललितेश जैन, हरीकिशन जैन, प्रमोद कुमार जैन सोनल, जिनेंद्र जैन, अमित जैन राजा ने संयुयक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार जैन, चेयरमैन पीएनसी ग्रुप आगरा, विशिष्ट अतिथि एमएलसी पुष्पराज जैन कन्नौज, सम्मानीय अतिथि सीडीओ नेहा जैन, न्यास गौरव के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा व सेठ महावीर प्रसाद जैन मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया कि 2019 में हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टाॅप करने वाली राजनंदनी यादव एवं इंटर की परीक्षा में जिला टाॅपर गांव ढोलपुरा निवासी पूजा यादव को समारोह के दौरान शाॅल, प्रशस्ति पत्र के अलावा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रकाशचन्द्र जैन द्वारा लिखित चित्रसैन पदमावती खण्डकाव्य, डा. चन्द्रवीर जैन की विविधा एवं सुभाष चंद्र यादव की आत्ममंथन पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जायेगा। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। वार्ता के दौरान अजय जैन बजाज भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.