अतुल त्यागी जिला प्रभारी रिंकू सैनी रिपोर्टर मुकेश सैनी रिपोर्टर
जिला प्रशासन ने जनपद वासियों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु की अपील
हापुड। जिलाधिकारी अदिति सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद हापुड़ के समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि दिल्ली एवं अलीगढ़ में सीएए के विरोध समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान घटित हुई घटनाओं की वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं जिनको लेकर कुछ अराजक असामाजिक तत्वों द्वारा इन वीडियो एवं फोटो की प्रतिक्रिया का स्वरूप बदलकर अफवाह फैलाने तथा माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। जिसको मदयनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता से अनुरोध किया है आज पुलिस अधीधक द्वारा थाना हापुड नगर क्षेत्र के मौहल्ला मजीदपुरा व पुरानी चुंगी में सम्भ्रांत व्यक्ति धर्मगुरूओ आम जनमानस के साथ शान्ति समिति की मिटिंग कर जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने कि अपील की व किसी भी अफवाह पर कोई ध्यान ना दे तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाए ताकि समय से अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सोशल मीडिया पर असामाजिक फोटो एवं वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर निरंतर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है यदि कोई व्यक्ति सी ए ए के विरोध में एवं आगामी त्योहारों में किसी प्रकार का माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द पूर्णता विधमान है अतः भविष्य में भी इसी प्रकार कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन ने जनपद वासियों से अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.