मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

शाहबाद हॉकी टीम ने नाम किया रोशन

शाहाबाद। शाहबाद हॉकी टीम ने पंजाब के आम लोगों में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल हासिल करके शहर का नाम रोशन किया है। शाहबाद के मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम में पहुंचने पर विजेता टीम का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री संदीप सिंह के पिता गुरचरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। गुरचरण सिंह ने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह प्रदेश में खेल व खिलाडयि़ों के खिलाडिय़ों के लिए नया इतिहास लिखेंगे।  उन्होंने खिलाडिय़ों की जमकर प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह से खेलने के लिए प्रेरित किया। कोच अमनदीप सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को संपन्न हुई हॉकी चैंपियनशिप में शाहबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।  टीम में सपन कोमा परमेंद्र,  करण, अमन कुमार, रविंदर, शोएब खान,  नवजोत, मनी, इकनूर, रोहित, कनीश, अमनदीप, सुखचैन, हरमन, कोहिनूर, रॉकी और राहुल शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...