शादी करने के लिए कराई पति की हत्या तीन गिरफ्तार
सहारनपुर।र्जलंँ थाना थानाभवन पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव देवेन्द्र के सरसों के खेत में पड़ा हुआ है । सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना थानाभवन मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और शव के सबंध में आस पास के क्षेत्र से जानकारी किये जाने पर मृतक की पहचान संजीव पुत्र विशन सिंह निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली के रूप में हुई । मृतक के पंचायतनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक संजीव की गला घोंटकर हत्या किया जाना आया । दिनांक 28.01.2020 को मृतक संजीव के साले संजय कुमार पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली द्वारा थाने पर तहरीर दी कि उसके जीजा संजीव, जो दिनांक 26.01.2020 को देवेन्द्र के खेत में गन्ने के छोल के लिए गया था, का दिनांक 27.01.2020 को देवेन्द्र के सरसों के खेत में शव पड़ा मिला । जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गयी । वादी संजय कुमार उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना की सूचना पर मौके पर तत्काल उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर मौका मुआयना कर शव को पंचायतनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया । घटना स्थल का मौका मुआयना कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । घटना का अनावरण किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा क्षेत्राधिकारी थानाभवन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना भवन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । प्रभारी निरीक्षक थानाभवन ने टीम के साथ सतत प्रयास करते हुए हत्या के सबंध में महत्वपूर्ण एवं जानकारियां एकत्रित करते हुए सुराग जुटाये ।
थानाभवन पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए इस घटना को अंजाम देने एवं घटना के षडयंत्र में शामिल 03 अभियुक्त 1. सोनू पुत्र वालेन्द्र निवासी ग्राम बझेड़ी थाना झिंझाना शामली, 2. मुकेश पुत्र विशन निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली, 3. रानी पत्नी संजीव निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त की है ।
घटना के सबंध में पूछताछ किए जाने पर मृतक की पत्नी रानी द्वारा बताया गया कि उसके मृतक संजीव की मौसी के लड़के सोनू से करीब एक डेढ वर्ष से प्रेम सबंध थे और गाँव नोजल के ही मुकेश से भी पूर्व में प्रेम सबंध रहे थे । रानी, सोनू से कोर्ट मैरिज करना चाहती थी । जिनकी जानकारी उसके पति संजीव को हो गई थी संजीव, उसके और सोनू के सबंधों में रोडा बन रहा था और आये दिन विरोध करता था जिस पर संजीव को रास्ते से हटाने के लिए मारने के अलावा रानी पर अन्य कोई विकल्प नही था । अपने सबंधों का वास्ता देकर उसने सोनू और पूर्व प्रेमी मुकेश को विश्वास में लेकर अपने पति संजीव की हत्या की साजिश रची । दिनांक 26.01.2020 को उसके पति संजीव के देवेन्द्र के खेत में काम करने जाने पर उसने सोनू और मुकेश को सूचना देकर खेत पर भेज दिया । दोनो ने संजीव के साथ शराब का सेवन किया । शराब के नशे में होने पर दोनो ने संजीव की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को देवेन्द्र के सरसों के खेत में छिपा दिया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रभाकर कैन्तुरा थाना थानाभवन जनपद शामली ।
2. उ0नि0 श्री पवन कुमार सैनी थाना थानाभवन जनपद शामली ।
3. उ0नि0 श्री रविन्द्र सैनी थाना थानाभवन जनपद शामली ।
4. उ0नि0 श्री कमल किशोर थाना थानाभवन जनपद शामली ।
5. का0 सौरभ थाना थानाभवन जनपद शामली ।
6. का0 मौनू देशवाल थाना थानाभवन जनपद शामली ।
7. म0का0 रिंकी थाना थानाभवन जनपद शामली ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.