रविवार, 9 फ़रवरी 2020

शादी करने चीनी युवती पहुंची भारत

हापुड़। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सात समंदर पार कर चीनी युवती सात जन्मों के बंधन में बंधने भारत आ गई। भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चीनी युवती हापुड़ आ गई है। 9 फरवरी को चीनी युवती की शादी होगी। यूपी के हापुड़ में रहने वाले शख्स की मुलाकात चीनी युवती से अमेरिका में पढ़ाई के दौरान करीब 7 साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली। सेटल होने के बाद दोनों ने शादी करने का प्लान किया। परिवार की सहमति के बाद दोनों की 9 फरवरी को शादी तय हुई। शादी के लिए युवक एक फरवरी को न्यूयॉर्क से भारत आ गया। 2 दिन बाद युवती भी वहां से भारत आने वाली थी, लेकिन 3 फरवरी को चीनी नागरिक होने की वजह से उसका वीजा कैंसल कर दिया गया। लड़की के चीन के होने की वजह से भारत सरकार ने उसका वीजा कैंसल कर दिया। लड़के के परिवार ने सरकार से मदद मांगी थी। सरकार ने वीजा के लिए मैनुअली अप्लाई करने को कहा था। अगर लड़की तय समय पर भारत नहीं आती तो शादी को आगे बढ़ा दिया जाता। अब युवती हापुड़ पहुंच चुकी है और आज ही शादी के बंधन में बंध जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...