सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

सेना का विमान दुघर्टनाग्रस्त, पायलट घायल

नई दिल्ली। पंजाब के पटियाला में भारतीय सेना का एक टू सीटर ट्रेनिंग विमान सोमवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हादसे में पायलट घायल हो गए हैं। अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे के बाहर है। सिविल एविएशन क्‍लब में विमान उड़ाने के प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ। पटियाला के एविएशन क्‍लब में विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। सोमवार को भी प्रशिक्षण चल रहा था। विंग कमांडर और अन्य क्रू मेंबर सिंगल इंजन वाले इस दो सीटर विमान को उड़ा रहे थे। विमान दुर्घटना का शिकार होकर क्‍लब परिसर में ही गिर गया। दोनों को घायल अवस्था में स्टाफ ने आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि विमान के एविएशन क्लब की तारों में उलझने के चलते हादसा हुआ। हादसे की जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...