शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

सीतापुरःनींव खोदते समय मिला खजाना

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर के संदना इलाके में एक मकान के निर्माण कार्य में नींव की खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्कों वाला एक मटका मिला। गड़ा खजाना पाकर मकान मालिक और मजदूर खुशी से चहक उठे लेकिन जब बंटवारे कर नौबत आई तो मजदूरों और मकान मालिक में बहस हो गई और इसकी सूचना पुलिस को मिल गई।


पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने शुक्रवार को कहा कि संदना इलाके के भारतपुर मजरा कोरौना में मंगलवार को एक मकान की नींव मजदूर खोद रहे थे। इस दौरान जमीन में गड़े हुए कुछ सिक्के व अन्य सामान बरामद होने की सूचना मिली। पुलिस ने सिक्के बरामद किये हैं। खुदाई के दौरान मिली सम्पत्ति पूरी तरह से वापस की गयी अथवा नहीं इसकी जांच करायी जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों और मजदूरों के बयान दर्ज किये हैं। बरामद किये गये सिक्को के अलावा यदि किसी के द्वारा कोई सम्पत्ति छिपाई गयी है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। अब तक 21 सिक्के बरामद किये जा चुके हैं। आठ सिक्के खुदाई के दिन ही जमा कराये गये थे, वहीं शुक्रवार को 13 सिक्के और जमा कराये गये हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...