गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सीरियाई हमलों में 20 नागरिको की मौत

बेरूत। सीरियाई शासन ने विद्रोहियों एवं जिहादियों के कब्जे वाले अंतिम ठिकानों पर हमले किए जिसमें कम से कम 20 आम नागरिकों की मौत हो गई  जिन्हें निशाना बनाया गया उनमें स्कूल भी शामिल हैं।


सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की ओर से कहा गया कि शासन की बमबारी में कम से कम नौ बच्चे मारे गए।  रूस समर्थित शासन के बलों ने इदलिब को अपने कब्जे में लेने के लिए हमले तेज कर दिए हैं। इदलिब अंतिम प्रमुख इलाका है जहां अब भी विद्रोहियों और जेहादियों का कब्जा है। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि इदलिब में हुए शासन के हमले में एक स्कूली छात्र और तीन शिक्षक एवं दो अन्य मारे गए। इदलिब के उत्तर में स्थित मारात मिसरिन में कम से कम छह बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई। इदलिब के उत्तरपूर्वी शहर बिनिश में हमलों में एक मां और उसके दो बच्चों समेत कुल चार लोग मारे गए। सेव द चिल्ड्रन संस्था ने स्कूलों को बख्श देने की गुहार लगाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...