रविवार, 23 फ़रवरी 2020

सीएए-एनपीआर के खिलाफ 43वें दिन धरना

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के ख़िलाफ़ रोशन बाग़ के मंसूर अली पार्क में ४३वें दिन भी धरना जारी रहा


प्रयागराज। धरना के दौरान अविनाश मिश्रा ने कहा भाजपा आरएसएस यह दुष्प्रचार करते हैं कि मुस्लिम शासकों ने जबर्दस्ती हिन्दुओं को इस्लाम क़बूल करवाया। यह बात तथ्यों के ख़िलाफ़ है। इस्लाम क़बूल करने वाली बहुसंख्यक जातियाँ दलित और पिछड़ी जातियाँ थीं। जिनके साथ पशुओं से भी ख़राब व्यवहार उच्च वर्ग के हिंदुओं ने किया। इसके अतिरिक्त सूफ़ी संतो की प्रेम से पगी हुई वाणियों ने हिंदू और इस्लाम को करीब लाने का काम किया।
सीपीआई नेता हरीश चन्द्र द्विवेदी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के साथ बेरोजगारी,महंगाई,भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथ लिया।
विक्रम हरिजन ने कहा आरएसएस भाजपा जो काम स्वयं नहीं कर पा रही है। वह अधूरा काम अदालतें कर रही हैं। आरक्षण खत्म कर रही। एससी - एसटी कानून को निष्प्रभावी करने को आतुर है। आरक्षण बहाली को लेकर जो जनता आंदोलित हुई पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गम्भीर मुकदमे दर्ज जेल में डाल रखा है ताकि लोग डर जाए लेकिन आंदोलन बढ़ गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने कहा आर एस एस भाजपा जो काम स्वयं नहीं कर पा रही है वह वह अधूरा काम अदालतें कर रही है एससी - एसटी कानून को निष्प्रभावी कर दिया था देशभर में आंदोलन बढ़ गया भाजपा सरकार ने संसद में एस सी एस टी को पारित कर दिया बाद में अदालत ने स्वीकार कर लिया लेकिन आंदोलनकारियो के ऊपर गंभीर मुकदमे दर्ज कर जेल में डाल दिया,जहा आज एक तरफ अदालतो ने पुन: आरक्षण में पदोन्नति पर रोक लगा कर राज्यो की इच्छा पर छोड़ दिया है,दूसरी तरफ सी ए ए एन आर सी एन पी आर कानून लाकर संविधान को अपमानित कर देश के बड़े हिस्से दलित - आदिवासी, व अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है,जिसे जनता स्वीकार नहीं कर रही है पूरे देशभर में जनता शांतिपूर्वक प्रदर्शन सीएए,एनआरसी,एनपीआर कानून रद्द करने की अपनी आवाज को बुलंद कर रहे है।रौशन बाग़ पहोँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर ने एनपीआर एनआरसी और सीएए के विरोध में आन्दोलन रत् महिलाओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमलावर होते हुए उनकी भाषा शैली को गिरे स्तर की और दिशाविहीन बताया। कहा देश मुहब्बत से चलेगा न की कट्टरपंथी सोच से।सायरा अहमद,सबीहा मोहानी के साथ उपस्थित सैकड़ो महिलाओं के बुलन्द हौसले और भीषण ठण्ड,बेमौसम बरसात मे छोटे छोटे बच्चों संग डटी महिलाओं के जज़बे को क्रान्तिकारी सलाम करते हुए हर क़दम पर साथ देने की बात कही।सै०इफ्तेखार हचसैन,अब्दुल्ला तेहामी,मो०शारिक़,इरशाद उल्ला,अफसर महमूद,सै०मो०अस्करी,तारीक़ खान,इफ्तेखार अहमद मंदर,रमीज़ अहसन,सै०मो०शहाब,शुऐब अन्सारी,शाहिद अली राजू आदि ने भी मंसूर अली पार्क में चल रहे धरने के ४३ वें दिन महिलाओं के धरने को सम्बोधित करते हुए काले क़ानून की वापसी तक आन्दोलन को शानतिपूर्वक और संविधान के दायरे में अन्वरत जारी रखने की बात कही।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...