अहमद खान
कानपुर। समाजवादी विचारधारा पदयात्रा मैनपुरी से शुरू हुई सपा के नौजवानों की यात्रा शुक्रवार को जाजमऊ नई चुंगी पर पहुंची जहां पर समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के स्वाद यात्रा का स्वागत किया और यात्रा में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का लंच पैकेट और पानी की बोतलों को देकर उनके स्वल्पाहार की व्यवस्था की। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में समाजवादी विचार पदयात्रा का 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया और सपा सरकार में बनाई हुई उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के झूठ को जनता के बीच में आईना दिखाने का संकल्प लिया। मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी,कवलजीत सिंह ,ऐजज शाह, दनिश, फ़ैज़,प्रवक्ता कुलदीप यादव, वरुण मिश्रा,अशिफ,इरफ़ान खान, आलम,कमरन,शबें आलम,ऐजाज शाह, दनिश,फ़ैज़,अशिफ,इरफ़ान खान,आलम,कमरन,शबें आलम आदि लोग रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.