रविवार, 9 फ़रवरी 2020

संगठनों के द्वारा मनायी,रविदास जयंती

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा
श्री संत शिरोमणि रविदास जी की(2020_(643वीं जयंती , का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्रीमान अमित कटारिया जश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। 
 अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर  पूर्वी संगम विहार स्थित बेहटा हाजीपुर मे हिंदू विद्यापीठ पब्लिक स्कूल मे सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए कहा कि आज हमारा भारत देश 'विश्व गुरु' बनने की और अग्रसर है। परंतु देश के अंदर जो जात-पात की विकृतियां फैली हुई है। उन सभी को खत्म करने की आवश्यकता है कार्यक्रम संयोजक हरदीप सिंह जिला संयोजक बजरंग दल रविंद्र सिंह जिला बल उपासना प्रमुख रहे। जिला संयोजक जी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मित्र बंधुओं का पटका पहना कर सम्मान किया वह सभी का स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से ,श्रीमान नीरज मावी जी विभाग संयोजक बजरंग दल, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता जी लोनी , नगर अध्यक्ष अभय चौहान प्रदीप गहलोत जी जी धीरज सैनी,अनुभव चौहान जी टीटू गौतम जी मुकेश त्यागी सोनू  राजपूत नवीन पटेल जी वह समस्त समस्त जिला नगर वह देहात की टोली  उपस्थित रही
व सभी हिंदुत्व संगठन के पदाधिकारी धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख प्रमोद मावी जी ,प्रवीण बसोया जी ,आदर्श मिठौरा एडवोकेट हरेंद्र जाटव , मुकेश नागर जी शेट्टी धामा वरुण धामा जी सभी मित्रगणौ ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमान भोपाल प्रधान जी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने जी ने सभी मित्र बंधुओं का धन्यवाद किया और कहा कि आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी कार्यकर्ताओं ने श्री शिरोमणि संत रविदास जयंती का कार्यक्रम कर समाज के अंदर एक सामाजिक समरसता का संदेश दिया है मैं सभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हू।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...