मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

समय, गुणवत्ता से करें निस्तारणः डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से उनका गुणवत्ता के आधार पर तत्काल समाधान करें। तहसील में प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण आगामी तहसील दिवस के पूर्व समाधान कर दिया जाय। इसके अलावा मा0मुख्यमंत्री जी, जन सुनवाई,भारत सरकार से संबंधित प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अपना व्यवहार जनता के प्रति शालीनता,नम्रता,संयम से पेश आयें। उन्होंने कहा कि  जो भी बात  कही जाय उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि लाभार्थी परख योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाय। 20 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 तक अभियान चलाकर प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जाय तथा नोडल अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं में निरीक्षण करके अच्छी व्यवस्थाएं करायें तथा अन्ना पशु जो अभी भी इधर-उधर घूम रहे हैं उन्हें भी संबंधित गौशलाओं में रखवाया जाय। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गौशलाओं में लगातार गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिनकी ड्युटी लगी है वह भ्रमण करके व्यवस्थाओं को देखें कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। शासन की मंशा के अनुरूपर बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सकुशल सम्पन्न कराना हम आपका दायित्व है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के आगामी 29 फरवरी 2020 के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जायं और लाभार्थियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था के लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिकारियों को नामित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को पूरी जिम्मेदारी के साथ सम्पन्न कराना है।
 तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी मऊ श्री राजबहादुर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी श्री कैलाश प्रकाश, जिला विकास अधिकारी श्री आर0क0े त्रिपाठी, परियोजना निदेशक श्री अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राज बहादुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत,जल निगम,लोक निर्माण,सिंचाई, तहसीलदार मऊ, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...